रायपुर। प्रदेश में जल्द ही कई पुलिस अधीक्षकों के तबादले होने वाले हैं. गृह विभाग के आला सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची को अंतिम रुप देकर सीएम के पास भेजा जा चुका है. जिसमें कुछ मामूली संशोधन के बाद तबादला आदेश जारी होने की उम्मीद है. अब अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद अगले सप्ताह पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिये जायेंगे. तबादले बीजेपी के मिशन 2018 को ध्यान में रखकर किया जायेगा.
ऐसे पुलिस अधीक्षक जो वर्तमान में अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं,उन्हें बदला जाना तय माना जा रहा है. इसके अलावा एसएसपी पद पर पदोन्नत हुए कुछ अधिकारियों के तबादले के भी संकेत मिल रहें हैं. लोक सुराज अभियान में जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले फीड बैक के आधार पर भी पुलिस अधीक्षकों को ईधर से उधर किया जा सकता है. पुलिस विभाग के उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस हेरफेर में करीब 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले जा सकतें हैं.