सुशील सलाम, अंतागढ़। सुरक्षा बलों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया. मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है. आज सुबह बीएसएफ और पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान उदनपुर-जीरमतराई के बीच फोर्स के जवानों को एक स्थान पर शक हुआ और उन्होंने उसकी जांच की तो वहां पांच किलो का आईईडी प्लांट किया हुआ था. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. आपको बता दें कि जिस स्थान पर आईईडी बरामद हुआ है उसी स्थान पर 11 नवंबर को माओवादी हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ था.