रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की केन्द्रीय कोर कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई लेकिन दो एजेंडे लोकसभा को लेकर तय किए गए. बैठक में कोर कमेटी के सदस्य अजीत जोगी, अमित जोगी, धर्मजीत सिंह, प्रमोद शर्मा, आरके राय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी सदस्यों ने पार्टी के दो प्रमुख एजेन्डा जिसमें लोकसभा में बसपा से गठबंधन एवं लोकसभा चुनाव पूर्व पार्टी की कार्यकर्ता स्तरीय बैठकें और अन्य कार्यक्रम पर चर्चा हुई.
इस बैठक में सबसे जरूरी मसला यह रहा कि कोर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा में पार्टी बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. जल्द ही गठबंधन को लेकर रणनीति बनाने और सीटों के बंटवारें को लेकर फैसला करना बैठक में तय हुई. अजीत जोगी ने कोर कमेटी के सदस्यों को कहा कि प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों से कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. इन वादों की हकीकत जनता को बतानी है. सरकार ने कर्जमाफी किया लेकिन पूरा नहीं. लेकिन दो महत्वपूर्ण वादे रोजगार और शराबबंदी पर कोई फैसला नहीं. हमें जनता के बीच सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जाना है. इसके लिए व्यापक रणनीति बनाएंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि बसपा के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा जारी है. जल्द दोनों पार्टी की ओर से इस पर निर्णय ले लिया जाएगा. फिलहाल अभी पार्टी की ओर से विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. 10 मार्च से 20 मार्च तक 10 दिवसीय विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित की जाएगी.