रायपुर। दिल्ली में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद के दावेदारों के साथ चर्चा कर नाम फाइनल कर दिया है लेकिन ऐलान बाकी है. लेकिन इन सबके बीच दावेदारों के समर्थक विधायक ने अपने-अपने नेताओं के यहां डेरा डाल दिया है. राजधानी रायपुर में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के विधायकों ने टीएस सिंहदेव के बंगले में डेरा डाल दिया है. सरगुजा संभाग के विधायकों ने खुले तौर पर टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी है.

बाबा के बंगले मे मौजूद आदिवासी विधायकों का कहना है कि सरगुजा संभाग से कभी कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा है लिहाजा टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. सिंहदेव ने मजबूत घोषणा पत्र तैयार कर भाजपा का सुपड़ा साफ किया है. पहली बार सरगुजा संभाग के सभी 14 सीटों पर कांग्रेस जीत कर आई है. और इसका पूरा श्रेय सिंहदेव को जाता है. वे सौम्य, मृदू भाषी हैं उनका हर किसी के साथ आत्मीय संबंध है. ऐसे में सरगुजा महराज के सर ही मुख्यमंत्री का ताज होना चाहिए.