रायपुर। भिलाई में डेंगू की रोकथाम के लिए न राज्य सरकार की ओर से मदद मिल पा रही है और न केन्द्र सरकार की ओर से कोई सहयोग मिल रहा है. येे कहना है कि भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव का. देवेन्द्र यादव ने कहा कि डेंगू फैलने से रोकने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है लेकिन मदद नहीं मिल पा रही है.
भिलाई शहर में डेंगू लगातार फैलते जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का अमला युद्ध स्तर पर काम नहीं कर पा रहा है. लगातार एक के बाद एक मौत डेंगू पीड़ितों की हो रही है. वे इस घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं. सरकार को ऐसे वक्त में तत्काल राहत पहुँचानी चाहिए.
सरकार की पहली प्रथामिकता ऐसे वक्त में डेंगू रोकने की होनी चाहिए. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने अब तक इस इलाके का दौरा तक नहीं किया है. पीड़ितों का सही इलाज नहीं हो रहा है. निजी अस्पताल में पैसे वसुले जा रहा हैं. मैं सरकार से विनम्रपूर्वक प्रार्थना करना चाहता हूँ कि भिलाई शहर को बचाने के लिए पूरा सहयोग करें.