रायपुर। लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने के लिए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.

कोरोना वायरस के चलते देश के विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़ के कामगर व मजदूर फंसे हुए हैं. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 27 मजदूर तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में फंसे हुए हैं, जिन्होंने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को फोन कर बताया कि उनके पास न तो राशन की व्यवस्था है, और न ही कोई मूलभूत सुविधा है. उन्होंने सांसद से राशन व्यवस्था कराने व छत्तीसगढ़ वापसी का आग्रह किया.

मजदूरों की स्थिति से चिंतित सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर फंसे हुए मजदूरों की नाम सहित सूची संलग्न कर छत्तीसगढ़ वापसी और वापसी तक उनके तमिलनाडु के वर्तमान निवास स्थान में राशन सामग्री और अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.