रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आपत्ति है. लिहाजा कांग्रेस अपनी आपत्ति के साथ आज चुनाव आयोग के दफ्तर पहुँचे. आयोग से कांग्रेस ने मांग की फिल्म से होने वाली कमाई को बीजेपी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को दिए ज्ञापन में कांग्रेस विधि विभाग के सदस्यों ने कहा है कि मोदी पर बनी फिल्म के मुख्य अभिनेता विवेक ओबरॉय हैं. और विवेक ओबरॉय ही भाजपा की ओर से जारी गुजरात के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल है. 11 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण का मतदान है और फिल्म भी उसी दिन रिलीज हो रही है।फिल्म के डायलॉग और कुछ चुनिंदा सीन को फिल्म का बतौर विज्ञापन के रूप में दिखाया जा रहा है. विधि विभाग की माने तो फिल्म के माध्यम से भाजपा का ही प्रचार किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा करने वाले विवेक ओबेरॉय यही बोल रहे हैं कि वह देश को बिकने नहीं देंगे. विवेक ओबेरॉय चुनाव प्रचार के दौरान संबंधित क्षेत्र में जाकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने और संबंधित सीट से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. फिल्म को जानबूझकर चुनाव के समय रिलीज किया जा रहा है, ताकि इसका लाभ भाजपा के लोग उठा सकें. विधि विभाग ने मांग की है कि फिल्म की कमाई भाजपा के उम्मीदवारों के खाते में जोड़ा जाए विशेषकर रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के खर्च में जोड़ने की बात कही है. साथ ही चुनाव तक फिल्म का विज्ञापन और रिलीज को रोकने की मांग की है.