रायपुर। राजधानी के कबीर नगर थाना के भीतर सीआरपीएफ के जवान ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के तमात आला अधिकारी पहुंच गए. मृतक जवान का नाम राजीव सिंह है, वह सीआरपीएफ के 148 बटालियन में पदस्थ है.
मृतक जवान बनारस के चंदौली का रहने वाला था. वह चुनाव ड्यूटी में रायपुर पहुंचा था. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जवान ने खुदकुशी क्यों की.