नई दिल्ली। कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसे हुआ है. मांड्या के पास वीसी नहर में एक बस के गिरने से 15 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में अन्य यात्रियों के घायल होने के समाचार हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव के कार्य शुरु कर दिये गए हैं.
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस जब वीसी नहर के पास से गुजर रही थी उस दौरान यह हादसा हुआ है. बस ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया था और बस नगर में जा गिरी. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर रुप से घायलों का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.