रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव का प्रचार अभियान अब अपने पूरे शबाब पर है. भाजपा-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी दल अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी छत्तीसगढ़ पहुंचकर पार्टी व प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभाएं ली.
कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
झीरम घाटी के शहीदों को समर्पित करते हुए दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा के नारे के साथ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घोषणा पत्र को राजनांदगांव में जारी किया. कांग्रेस ने दावा किया है कि घोषणा पत्र सभी 27 जिलों में दौरा कर समाज के हर तबके की जरूरतों और उनसे मिले सुझावों के बाद तैयार किया गया है, जिसे सरकार बनने की स्थिति में लागू किया जाएगा. राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार बनने पर दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी की जाएगी. धान खरीदी के लिए 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर दी जाएगी. धान खरीदी पर बोनस दिया जाएगा. कांग्रेस ने वादा किया है कि जिन दो सालों का बोनस बीजेपी सरकार ने नहीं दिया है, उसे भी कांग्रेस सरकार देगी. किसानों के खेत के करीब ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. राजीव मित्र योजना शुरू कर दस लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 रूपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. सरप्लस बिजली वाले राज्य में जनता को बिजली की दरों में छूट देकर बिजली के बिल आधे किए जाएंगे. कांग्रेस ने राज्य में लोकपाल अधिनियम लागू किए जाने का भी वादा जनता से किया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि लोकपाल के अधीन मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी अधिकारियों को लाया जाएगा. कांग्रेस ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए अलग नीति बनाए जाने का भी वादा किया है. राहुल गांधी ने कहा कि जितने भी सरकारी पोस्ट खाली पड़े हुए हैं, कांग्रेस की सरकार उसे जल्द से जल्द भरेगी.
मोदी अगर बोलते तो जनता उन्हें भगा देती
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में चुनाव प्रचार करते हुए डोंगरगढ़ की रैली में एक तरह से पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र प्रस्तुत कर दिया. राहुल गांधी ने किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने के अलावा युवाओं के रोजगार के लिए रिक्त सरकारी पदों पर शीघ्र नियुक्ति की बात कही. अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन शुक्रवार को पखांजुर और छुईखदान के बाद डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र के साथ-साथ राज्य नेतृत्व को भी घेरने का प्रयास किया. उन्होंने केंद्र सरकार के 15-20 उद्योगपतियों के लिए कर्ज माफी की बात कहते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी के बाद भी किसी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ. राहुल गांधी ने अपनी सभा में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद आम लोगों ने बैंक में कतार लगाई, लेकिन क्या अनिल अंबानी, नीरव मोदी, ललित मोदी या मेहुल चौकसे ने लाइन लगाई? नोटबंदी के दो साल बाद आज नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वे नोटबंदी पर बोलेगे तो जनता उन्हें भगा देगी. देश के 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहते थे लेकिन आज किसी युवा को क्यो रोजगार मिला है. राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार आने पर सभी किसानों का कर्ज माफ करने, 2500 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के साथ-साथ बोनस भी देने की बात कही. इसके अलावा रमन सरकार द्वारा जिन दो सालों का बोनस नहीं दिया गया है, उसे भी देने की बात कही. इसके अलावा प्रति किसान 15 क्विंटल धान खरीदी के लिमिट को खत्म करने की घोषणा की. इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक-एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की बात कही, जहां किसानों के बच्चों को रोजगार मिलेगा. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा क्या किसी युवा को रोजगार मिला है. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पद के अलावा सरकारी अस्पताल में रिक्त पदों पर भी जल्द से जल्द भर्ती की जाएगी. इसके लिए कोई आउटसोर्सिंग नहीं बल्कि प्रदेश से ही भर्ती की जाएगी. इससे आम लोगों को गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा मिलेगी, जिससे उन्हें निजी संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा.
पहले मेरा-तेरा की बातें होती थी
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए शुक्रवार को राहुल गांधी और पीएम नरेन्द्र मोदी पुहंचे. राहुल गांधी ने कांकेर से तो मोदी ने जगदलपुर में भाजपा के लिए आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने जय माँ दंतेश्वरी के साथ हल्बी में बस्तर चो माटी माँ.. के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. फिर उन्होंने बस्तर के सभी प्रत्याशियों के नाम लिए उनका अभिवादन करवाया. मोदी ने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने को कहा. उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व चल रहा है फिर भी विशाल जनसभा है. विकास की जो रैली चली है. वह है भाईदूज के इस पवित्र पर्व के मौके पर दिख रही है. 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. लेकिन आगाज माँ दंतेश्वरी के चरणों से कर रहा हूँ. मैं भाई दूज के इस मौके पर आप से कुछ मांगने आया हूँ. बस्तर को समृद्ध बनाना है, भुखमरी मिटाना है. बार-बार आपके पास आने का सौभाग्य दिया है. आपने जो जिम्मेदारी है उस जिम्मेदारी के तहत मेरा दायित्व है कि मैं आपकी सभी कठिनाई दूर करूँ. मोदी ने कहा कि पहले भी चुनाव आते थे, पहले भी नेता थे, पहले भी सरकार बनते थी. लेकिन पहले मेरा-तेरा की बातें होती थी. पहले सीमित क्षेत्रों का विकास करना है रहता था. हमने अपना-पराया को दूर कर दिया है. हर वर्ग के बीच भेदभाव खत्म कर दिया है. हम इसलिए सबका साथ, सबका विकास लेकर चल रहे है. लोगों को आश्यर्च होता है कि पहले भी सरकारे थी लेकिन इतना विकास नहीं होता था अब कैसे हो रहा है. मोदी ने नक्सलवाद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनके बच्चें विदेशों में पढ़ते हैं. लेकिन कांग्रेस शहरी नेटवर्क की मदद करती है. सरकार जब कार्रवाई करती है तो उन्हें बचाने कांग्रेस सामने आती है. लेकिन बस्तर आकर नक्सलवाद को लेकर झूठी बात कहते हैं. इसलिए मैं आपसे पूछता हूँ कि बस्तर को बचाना है या नहीं, बस्तर को बदलना है या नहीं, नया बस्तर बनाना है या नहीं. अगर बनाना है तो सभी सीटों पर कमल खिलाना होगा. अर्बन नक्सली शहरो में रहते हैं उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं लेकिन वहां बैठे-बैठे रिमोट कंट्रोल से हमारे आदिवासी बच्चों के जीवन को बर्बाद करते हैं. उन्होंने शहरी नक्सलियों के बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शहरी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने का विरोध किया जा रहा है. अर्बन नक्सलवाद को बचाने वाले नक्सलवाद पर बात करते हैं.
छत्तीसगढ़ का आदिवासी आज भी मजबूर
चुनाव प्रचार में पहुंचे मनीष सिसोदिया ने बस्तर के आदिवासियों की हालत का जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा को ठहराते हुए दोनों पार्टियों पर जमकर हमला किया. सिसोदिया ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब हवाई अड्डे पर पहुंचा तो पता चला वहां दिल्ली से दो लोग और आने वाले हैं मोदी और राहुल गांधी. आज वो भी वोट मांगने आए हैं. जब छत्तीसगढ़ बना था तो बड़े उम्मीदों से बना था. ये कहा गया था छत्तीसगढ़ के जमीन के अंदर इतना संसाधन छिपा है. सपना दिखाया गया था कि इतना आयरन, इतना बाक्साइट, इतना सोना इत्यादि है कि इसका सही तरीके से मैनेजमेंट कर लिया गया तो छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अमीर हो जाएगा ये सपना दिखाया गया था. सिसोदिया ने कहा छत्तीसगढ़ का आदिवासी मजदूर वहीं खेती कर रहा है. लेकिन उस बाक्साईट से उस आयरन से उस बिजली से कौन अमीर हुआ और सिर्फ ना सिर्फ अमीर हुआ बल्कि अमीर होकर देश भी छोड़कर भाग गया. छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को कोई फायदा हुआ, छत्तीसगढ़ का आदिवासी तब भी गोली खाने को मजबूर था और आज भी गोली खाने के लिए मजबूर है. वो तब भी भी गाली खाने को मजबूर था आज भी गाली खाने को मजबूर है. आज छत्तीसगढ़ के लोगों के पास विकल्प है. सब बदलना चाहते हैं आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने कोमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. इस उम्मीद से देख रहे हैं कि एक आम आदिवासी का बेटा है. विधानसभा में बैठेगा मुख्यमंत्री के रुप में संसाधनों का मैनेजमेंट करेगा तो उनके लूट कर दुनिया के बड़े बड़े कार्पोरेट को मुनाफा देकर अपनी पार्टी और अपना बैंक बैलेंस नहीं बढ़ाएगा. बल्कि छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का बैंक बैलेंस बढ़ाएगा.
मंत्री को खुली बहस की चुनौति देने गई महिलाएं गिरफ्तार
मंत्री राजेश मूणत से मिलने गई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिलाओं के साथ झूमा झटकी भी किया. महिलाएं मंत्री राजेश मूणत को विकास के मुद्दे पर खुली बहस का आमंत्रण देने गई थी. दरअसल महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को मंत्री राजेश मूणत के बंगले के पास पहुंची और विकास कार्य के दावे को लेकर खुली बहस को लेकर चुनौती दी. महिलाओं ने कहा कि मंत्री विकास के दावे करते हैं और अगर सच में विकास किया है तो हमारे साथ खुली बहस करें. राजेश मूणत भाजपा सरकार में 15 साल से मंत्री है, लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ दावा किया है. विकास धरातल पर दिखाई नहीं देता. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार में राजेश मूणत नगरीय निकाय, पर्यावरण विभाग, आवास लोक निर्माण, नगर निवेश, उद्योग और परिवहन विभाग के मंत्री रहे. मंत्री होने के बावजूद रायपुर पश्चिम विधानसभा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा पाए. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता जब मंत्री राजेश मूणत के बंगले के पास पहुंचे, तब गार्ड ने उन्हें रोक लिया. महिलाएं मंत्री मूणत से मिलने की जिद्द करने लगी. गार्ड के मना करने पर महिलाएं हंगामा करने लगी. एक घंटा तक बंगले के बाहर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस बंगले के पास पहुंची और सभी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
बसपा-जोगी कांग्रेस का प्रत्याशी भाजपा में शामिल
पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी संसाधनों की तंगी झेल रहे डोंगरगांव विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक वर्मा ने शुक्रवार को भाजपा में प्रवेश कर लिया. डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पुरैना में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव की सभा के दौरान वर्मा ने भाजपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी यादव ने उनको भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष भरत वर्मा, जिला अध्यक्ष मूलचंद लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिन्हा , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशांत कोडापे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि समझौते में बहुजन समाज पार्टी को यह सीट जोगी कांग्रेस से मिली थी, लेकिन समझौते की घोषणा के बाद से ही जोगी कांग्रेस के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ कर अन्य पार्टी ज्वाइन कर ली थी, वहीं अनेक लोग चुपचाप घर बैठ गए थे. ऐसे में बसपा और जोगी कांग्रेस के सँयुक्त प्रत्याशी अशोक वर्मा को संसाधनों के साथ कार्यकर्ताओं की कमी से भी जूझना पड़ रहा था. भाजपा प्रवेश के बाद अशोक वर्मा ने कहा कि मुझे बसपा और जोगी कांग्रेस द्वारा विधानसभा का प्रत्याशी तो बना दिया, किंतु किसी प्रकार का कोई सहयोग नही दिया जा रहा था, सहयोग मांगने पर उल्टा मुझसे ही पैसों की मांग की जा रही थी. किसी प्रकार मैंने अपनी जमा पूंजी के बल पर क्षेत्र में इतने दिन प्रचार प्रसार को संभाले रखा, लेकिन अब कहीं से भी कोई सहयोग न मिलने से वे हताश और परेशान थे. उन्होंने यह भी कहा मैं आज से भारतीय जनता पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करूँगा.