चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग जिले से एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ाई है. भाजपा नेता की बोरसी धनोरा स्थित लैण्डमार्क पब्लिक स्कूल से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 600 पेटी शराब जब्त किया है. यह क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आता है.
मीडिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को स्कूल में शराब छिपाने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पुहंची और स्कूल का कमरा खुलवाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 600 पेटी शराब भरी मिली. सबसे बड़ी बात यह है कि स्कूल के प्राचार्य के कक्ष से भी शराब बरामद हुई है. आपको बता दें कि यह स्कूल भाजपा नेता रवि कुशवाहा का है. रवि कुशवाहा भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
इस मामले में कांग्रेस ने पुलिस और आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि तमाम चेकिंग के बाद भी इतनी भारी मात्रा में शराब आखिर कैसे पहुंची. उन्होंने भाजपा पर चुनाव में शराब बंटवाने का आरोप लगवाया है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ULZZzcpn55E[/embedyt]