नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक अंतरिक्ष यात्री का वीडियो वायरल हो रहा है. नासा के अंतरिक्ष यात्री एजे ड्रयू फ्यूजटेल के इस वीडियो में वे ठीक से चल नहीं पा रहे हैं बल्कि लड़खड़ा-लड़खड़ा कर चल रहे हैं, उन्हें सहारा दिया जा रहा है. दरअसल एजे लगभग 200 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद वापस धरती पर लौटे हैं. अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने और वहां ग्रेविटेशन नहीं होने की वजह से उन्हें इस तरह की परेशानी आ रही थी. एजे ड्रयू ने अपने ट्विटर पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, “घर में स्वागत है. 5 अक्टूबर को मैं कुछ ऐसा था. 197 दिन स्पेस में रहने के बाद धरती पर कदम रखा. फील्ड टेस्ट एक्सपेरीमेंट में मेरे पैर चलते समय ऐसे लड़खड़ा रहे थे.”


बताया जा रहा है कि स्पेस में जीरो ग्रेविटी होती है. वहां रोज अंतरिक्ष यात्रियों को 2 घंटे ट्रेनिंग करना पड़ता है ताकि धरती में वापस लौटने के बाद उन्हें चलने में कोई परेशानी न आए. बता दें वापस लौटने पर उन्हें मसकुलर एट्रॉफी जैसी परेशानी हो जाती है. लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने की वजह से शारीरिक ताकत 11 से 17 प्रतिशत कम हो जाती है.