सुरेन्द्र रामटेके, बालोद। बालोद जिला के अन्नपूर्णा रेस्टोरें में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने दबिश देते हुए भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सुरेन्द्र पाटनी के पास से 81 हजार रुपये और 42 लाख के लेन-देन दर्ज कागज बरामद होने की खबर है. पुलिस ने रकम के साथ ही लेनदेन के कागजात को जब्त कर लिया है.
मामला देर रात 2 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस की टीम ने एक सूचना के बाद संयुक्त रुप से अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में दबिश दी. भाजपा नेता सुरेन्द्र पाटनी के कमरे की तलाशी में उनके पास से टीम को लिफाफों का एक बंडल मिला. जिसमें 81 हजार कुल रुपये बरामद हुए उसके अलावा कागज मिला है जिसमें रुपयों के लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ मिला.
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर बालोद किरण कौशन ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी जिस पर फ्लाईंग स्क्वायड की टीम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दी थी. इसमें पैसे और लेने देने का जो हिसाब किताब मिला है उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MPE7eTx3zeI[/embedyt]