रोहित कश्यप,मुंगेली। धान मिजाई करते वक्त पैरावट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि 5 एकड़ से ज्यादा के पैरावट को अपने चपेट में ले लिया. आग की सूचना देने के घंटों बीत जाने के बाद भी मौके पर दमकल विभाग का अमला नहीं पहुंचा. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निरजाम गांव का है.

बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले मुखीराम साहू धान मिजाई करवा रहा था इसी दौरान मशीन में घर्षण होने से चिंगारी निकलने लगी. जिससे पास में ही रखे पैरा में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रुप ले लिया और पास में रखे 5 एकड़ के पैरा को अपने चपेट में लिया है. रिहायशी इलाका होने की वजह से इलाके में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया. आग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कवायद में भिड़ गए.

 

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JJ90gCLQPJo[/embedyt]