राजनांदगांव. केन्द्र की भाजपा सरकार धान के समर्थन मूल्य में मात्र 53 रुपए के बढ़ातक किसानों के साथ अन्याय कर रही है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता जिले के हर ब्लॉक के गांव के किसानों तक बात पहुंचाएंगे. इसके लिए राजनांदगांव पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री औरजिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी पंकज शर्मा ने कांग्रेसजनों का अव्हान किया.

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करने के लिए आभार और सी-वोटर सर्वे में सीएम रेंकिंग में देश के दूसरे नंबर के मुख्यमंत्री का स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश महामंत्री शाहिद के प्रस्ताव का जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने पठन किया, जिसे उपस्थित कांग्रेसजनों ने सर्वसम्मति से पारित किया. इस अवसर पर पदम कोठारी ने कोरोना संक्रमण काल में जिला कांग्रेस व्दारा किए गए राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.

जिले के प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि एक ओर छत्तीसगढ़ की सरकार है, जो किसानों को धान का 2500 रुपए समर्थन मूल्य दे रही है,वहीं मोदी सरकार समर्थन मूल्य में मात्र 53 रुपए बढा़कर वाहवाही लूट रही है. फसल के लागत मूल्य का गलत आकलन कर किसानों को कर्ज एवं सब्सिडी के नाम पर छल रही है. उन्होंने कहा कि धान के समर्थन मूल्य में महज 53 रुपए बढ़ाए जाने के विरोध में और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जा रहा हैं.

बैठक को पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, विधायक दलेश्वर साहू, भूनेश्वर बघेल, छन्नी साहू , प्रदेश महामंत्री शाहिद, महापौर हेमा देशमुख , महेन्द्र यादव , संजीव गोमास्ता, कोमल साहू, चुम्मन साहू , अजय मारकण्डे , लछू शामले आदि ने संबोधित किया. पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभारी महामंत्री एवं कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन में पौधरोपण किया.

बैठक में पूर्व विधायक भोला राम साहू , गिरवर जंघेल , कमलजीत पिंटू , शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा , निगम अध्यक्ष पप्पू धकेता , जितेन्द्र मदलियार , सुदेश देशमूख ,विवेक वासनिक , राम छत्री चंद्रवंशी , शोभाराम बघेल , सिध्दीक मेमन , रमेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.