रायपुर- धान खदीरी पर बोनस दिए जाने के ऐलान के साथ ही बीजेपी प्रदेशभर में जश्न मना रही है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की घोषणा करने के बाद शुरू हुआ यह जश्न एक सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा. बीजेपी ने इसे बोनस आभार सप्ताह का नाम दिया है. 31 अगस्त से शुरू हुआ ये कार्यक्रम 7 सितंबर तक चलेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज इस कार्यक्रम के तहत पथरिया पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए बीजेपी सरकार की पहल पर आभार जताया.
बीजेपी सभी जिला मुख्यालयों से लेकर शक्ति केंद्रों तक आभार प्रदर्शन कार्यक्रम कर रही है. जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है.
बीजेपी के कार्यकर्ता किसानों के बीच पहुंच रहे हैं. उन्हें सरकार के इस बडे़ फैसले का सिलसिलेवार ब्यौरा दे रहे हैं. किसानों को ये बताया जा रहा है कि किसानों की बहुप्रतिक्षित मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है. सूखे से जूझ रहे किसानों की पीड़ा को सरकार ने समझा और बोनस देने का फैसला किया.
इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि जिस प्रकार प्रदेश में किसानों की स्थिति है, अकाल से किसान पीड़ित हैं. इस बीच सरकार का बोनस देने के फैसले से किसानों को राहत मिलेगी. इसके अलावा आरबीसी 6 (4) औऱ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की भरपाई की जाएगी. बीजेपी किसानों के साथ खड़ी है.