रायपुर। अपने ही बैंक ग्राहक से धोखाधड़ी करने वाला बैंक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला बैंक ऑफ बड़ौदा में धोखाधड़ी का है. जहाँ 2016 में ओम फाउंडेशन गुवाहटी के खाता से 12 लाख 30 हजार रुपिया गायब हो गया था. इसकी शिकायत गंज थाना में खाता धारक ओम फाउंडेशन की ओर से की गई थी. आरोप था कि बैंक के ही कर्मचारी केसी तालुकदार खाता धारक के बिना अनुमति बैंक क्लीयरिंग सेक्सन के कर्मचारी तारापद बेन के पासवर्ड का उपयोग ओम फाउंडेशन का रकम स्वयं के खाते में जमा कर लिया था. इस मामले में गंज थाना में धारा 420, 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
मामले का खुलासा आज पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया. एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी लगतार फरार चल रहा था. लेकिन बुधवार को गंज पुलिस को सफलता मिल गई. गंज पुलिस ने आरोपी केसी तालुकदार को शंकर नगर स्थित अशोका रतन उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बतया की उसने कई लोगों से कर्ज लेके रख था जिसके कारण से कर्जदार लोग उसे परेशान करते थे. इसलिए वह फरार हो गया था साथ ही खाते धारक के अनुमति के बिना ही 12 लाख 30 हजार अपने खाते में जमा करा लिए थे.