आशीष तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पहले जैसे ऑपरेशन जारी रहेगा. फिलहाल इसमें तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. लेकिन ये जरूर है कि अब नक्सल उन्मुलन के नाम पर निर्दोषों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. ये बातें पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बैठक के बाद कही.

पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि नक्सलवाद के खात्में को लेकर राज्य सरकार की ओर से व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है. सरकार इस समस्या को बातचीत के रास्ते खत्म करना चाहती है. लिहाजा मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने कहा कि पहले इस समस्या को लेकर पीड़ितों से, आदिवासियों, पत्रकारों से, व्यापरियों से बातचीत की जाएगी. बातचीत के बाद इसका हल निकाला जाएगा. सरकार के निर्दोशों के मुताबिक पुलिस काम करेगी. हमारी भी यही कोशिश है कि बस्तर के लोगों के साथ न्याय हो हम किसी भी तरह से नक्सल उन्मुलन में यहां के रहवासियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.