शेखपुरा। इससे शर्मनाक क्या होगा कि जो देश की रक्षा के लिए शहादत दे उसके परिजनों को मिला चेक बाउंस हो जाये. मामला बिहार का है और बुरकापाल नक्सली हमले से जुड़ा है.
इस नक्सली हमले में शहीद हुए रंजीत कुमार को बिहार सरकार की तरफ से जो चेक दिया गया वो चेक ही बाउंस हो गया.
सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवान रंजीतकुमार शेखपुरा के फुलचोढ़ गांव के रहने वाले थे. उनकी शहादत के बाद उनकी पत्नी सुनीता देवी को बिहार सरकार की तरफ से एचडीएफसी बैंक का 5 लाख रुपए का चेक दिया गया था लेकिन जब उन्होंने ये चेक जमा कराया तो यह बाउंस हो गया.
शहीद की पत्नी के अनुसार उन्होंने चेक को जमुई के अलीगंज स्थित अपने एसबीआई एकाउंट में जमा किया था. तकरीबन एक सप्ताह बाद बैंक कर्मियों ने चेक बाउंस होने की सूचना दी. शहीद के परिवार में उनकी पत्नि, माता-पिता और दो बच्चे हैं।