रायपुर। नक्सली ब्लास्ट में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी, ड्राइवर और 3 जवानों के शहीद होने पर पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. इन शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे.


भीमा मंडावी भाजपा के समर्पित मेहनती और साहसी कार्यरत थे, उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता की. उनका निधन पर गहरा दुख है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति. 

उधर भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है. परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें. इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं.”