रायपुर। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय नक्सली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल जवानों से मिलने MMI हॉस्पिटल पहुंचे. गोपाल राय ने घायल जवानों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. आपको बता दे कि बीजापुर में हुए हमले में लालचंद घोसल्या व प्रताप मोहंती गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए राजधानी के MMI हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जवानों से मुलाकात के बाद गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने जवानों के मन मे देश के प्रति गज़ब का उत्साह तथा समर्पण देखा. लोकतंत्र की ईवीएम मशीन की रक्षा के लिये लगाये गए जवानों ने गोपाल राय से कहा कि हम इलाज़ के बाद वापस नक्सल ड्यूटी पर जाना चाहतें हैं. गोपाल राय छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी हैं और इन दिनों वे प्रदेश के दौरे पर हैं.