भोपाल। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आने वाले हैं. लेकिन नतीजों से पहले ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नतीजों को लेकर जबरदस्त उत्साह है और जीत को लेकर आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने अभी से ही सरकार बनाने का पोस्टर भी लगवा दिया है. पोस्टर में लिखा है, ‘मध्य प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद. कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का अभिनंदन.’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाने पर सीएम शिवराज ने हास्यास्पद बताते हुए सूबे में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. शिवराज ने कहा, ‘यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस पोस्टर लगा रही है और कैबिनेट तैयार कर रही है. ये दावे हैं और बरकरार रहेंगे. कल हम एक बड़े बहुमत के साथ सरकार का गठन करेंगे.’