तरनतारन. जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 6 आरोपियों की 5 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिला पुलिस ने अब तक 123 तस्करों की 1 अरब 36 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
एसएसपी अश्विनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज करने के लिए दिल्ली कम्पीटैंट अथारिटी को लिखा गया था, जिसके बाद नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज करने के आदेश मिले हैं।
इस संबंध में नशा तस्कर गुर पवित्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव लखना जिसकी 65 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति 1 किलो हेरोइन बरामदगी के मामले में थाना वल्टोहा की पुलिस ने जब्त कर ली है, इसी तरह तस्कर गुरपिंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव घुरकविंड जिसकी थाना कच्चा पक्का की पुलिस ने एक किलो हेरोइन के मामले में 65 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है।
एसएसपी ने बताया कि इसी तरह, प्रबजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी चोहला साहिब जिसकी 3 करोड़ 4 लाख 80 हजार रुपए की संपत्ति डीआरआई मुंबई ने 293.81 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में जब्त कर ली है। इसके अलावा तस्कर रेशम सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी डल, जिसकी 25 लाख 60 हजार रुपए की सम्पत्ति खालड़ा थाना पुलिस ने 3 किलो 834 ग्राम हेरोइन के मामले में जब्त कर ली थी। एसएसपी कपूर ने बताया कि तस्कर मनजिंदर सिंह पुत्र परहत सिंह निवासी फतेहाबाद, जिसकी 515 ग्राम हेरोइन की संपत्ति गोइंदवाल साहिब पुलिस ने जब्त कर ली है और तस्कर कुरबिंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बिहारीपुर, जिसका थाना गोइंदवाल साहिब है। पुलिस द्वारा 274 ग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में 70 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है। डीएसपी प्रीत इंदर सिंह के नेतृत्व में जब्त की गई इस संपत्ति को लेकर तस्करों के घरों के सामने नोटिस चिपका दिया गया है। जिले में अब तक 123 तस्करों की 1 अरब 36 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गए है।
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…
- AUTO EXPO 2025 : Hyundai ने Creta 1.0T Flex Fuel Engine किया पेश, जानिए क्या है कीमत
- पीएम मोदी समेत इन नेताओं पर हो सकता है हमला! पुलिस खुफिया विभाग के इनपुट से मचा हड़कंप, 26 जनवरी और दिल्ली चुनाव को लेकर अलर्ट