रायपुर। भूपेश के नवगठित मंत्रिमंडल को लेकर उपजी नाराजगी के बाद अब मान-मनौव्वल का दौर शुरु हो गया है. मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने भी शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया था. वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे. उन्हें मनाने की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को दी गई है. छाया वर्मा उन्हें मनाने उनके बंगले पहुंच गई हैं. जो कि धनेन्द्र साहू से बात कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगी.
धनेन्द्र साहू के समर्थकों में भी उनकी उपेक्षा से बेहद नाराजगी हैं. मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही है. समर्थकों ने धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की मांग की है और कहा है कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो पार्टी को लोकसभा चुनाव में उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. हालांकि धनेन्द्र साहू ने आलाकमान के निर्णय से सहमति जताई है.
आपको बता दें मंत्री मंडल को लेकर ना सिर्फ धनेन्द्र साहू में नाराजगी है बल्कि कई वरिष्ठ नेता भी नाराज नजर आ रहे हैं. 50 हजार से भी ज्यादा मतों से जीतने वाले अमितेष शुक्ल भी काफी नाराज हैं. उन्होंने भी शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात भी रखी. उधर धनेन्द्र, अमितेष के अलावा और भी कई वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी की बात सामने आ रही है जिनकी वरिष्ठता और अनुभव को दरकिनार कर के मंत्री मंडल में कई चेहरे बगैर अनुभव वाले लिये गए हैं.