रायपुर। अंत्योदय एक्सप्रेस के शुभारंभ पर रायपुर पहुंचे केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि ट्रेनें जिन पटरियों में दौड़ रही हैं वे पटरिया खराब हो चुकी हैं और उन्हें बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेलवे ने अभी तक 8 हजार किलोमीटर पटरी बदल जा रही है.
उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा पटरियां बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है. इस दौरान नई पटरियों की आपूर्ति का संकट पैदा हो गया था जिसके बाद सेल को पटरियों की आपूर्ति तेज करने के लिए कहा गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर पटरियां की आपूर्ति उसी तदाद में नहीं की गई तो निजी कंपनियों से पटरियां खरीदी जाएगी. जिसके बाद सेल ने अपनी आपूर्ति तेज कर दी. सेल भारत सरकार का ही उपक्रम है अगर वह अपना उत्पादन नहीं बढ़ाएगा तो निजी कंपनियों से पटरी जरुर खरीदी जाएगी. पटरी बदलने का कार्य नहीं रुकने दिया जाएगा.
मानव रहित रेल फाटक बहुत बड़ी तादाद में है जिसे एक परियोजना के तहत बंद करने का कार्य किया जा रहा है. उन जगहों में अंडर ब्रिज और फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है राज्य सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.
राजेन गोहांई ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के निजीकरण के सवाल पर कहा कि बहुत से स्टेशनों को हमने डवलप करने के लिए सोचा था पीपीपी मॉडल पर लेकिन वो उतना सफल नहीं हो पाया. रेल्वे खुद स्टेशनों को खुद डवलप करना चाह रहा है. आप रायपुर स्टेशन को देख लिजिए कितना सुंदर हो गया है मैं ने सोचा ही नहीं था कि यह इतना डवलप हो जाएगा, यहां होटल खुल गया है खान-पान की अच्छी व्यवस्था हो गई है. मैं वैष्णो देवी गया था वहां पास में ही एक स्टेशन था उसे देखकर लगता ही नहीं था कि रेलवे स्टेशन है वह इतना सुंदर बन गया. अभी नए-नए स्टेशन बन रहा है वो इंटरनेशनल क्लास के बन रहे हैं. पुराने स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. पूरे देश में रेल कम्यूनिकेशन सिस्टम में सुधार किया जा रहा है.
कर्नाटक चुनाव पर उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के ऊपर देशवासियों का भरोसा है. उन्होंने गरीबों के लिए कई योजना बनाई और सिर्फ योजना ही नहीं बनाई बल्कि उनका क्रियान्वयन भी उतने ही अच्छे से करवाया है. जिसका फायदा कर्नाटक के चुनाव में भी मिलेगा.