रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बस्तर दौरे से कांग्रेस खुश नहीं. कांग्रेस की नाखुशी की वजह राष्ट्रपति का वह बयान में जिसमें उन्होंने कहा कि 15 साल पहले जब वे बस्तर आए थे तब बस्तर कुछ और अब बस्तर कितना बदल गया है. राष्ट्रपति के इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं कि राष्ट्रपति किस विकास को देख रहे हैं…वे देश के सर्वोच्च पद हैं. उन्हें यह देखना चाहिए कि बस्तर के भीतर में आज नक्सलवाद कितना फैल गया है. राज्य बनने के बाद नक्सलवाद 3 ब्लॉक तक सीमित था आज बीते 15 सालों में 16 जिलों तक फैल गया है. 5 अनुसूची का पालन बस्तर में नहीं हो रहा. आदिवासी संवैधानिक अधिकारों से वंचित है. वनवासियों उनकी जमीनें छीनी जा रही है. उन्हें बेदखल कर विस्थापित किया जा रहा है.
बस्तर में फिर ये कैसा और किसका विकास ? बघेल ने कहा कि महामहिम को अपने प्रतिनिधि राज्यपाल से पूछना चाहिए कि आदिवासी यहां परेशान क्यों हैंं, उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना क्यों पड़ रहा है ? इसके साथ ही बघेल ने रमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से कराया उसका उद्घाटन तो वे पहले ही कर चुके हैं.