दिल्ली। राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की पार्टी कार्यालय में अहम बैठक ली.  बैठक में राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित चुनाव अभियान से जुड़े सभी नेताओं से मतदान के बाद फीडबैक लिया. बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस को मतगणना के दौरान सचेत रहने के निर्देश दिए. वहीं प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा भी किया और इसे लेकर सीटवार आंकड़ें भी बताए हैं.  कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान संयुक्त टीम के साथ काम-काज से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतुष्ट हैं.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी को हमने सभी 90 सीटों की जानकारी दी है. उन्हें 28 नवंबर को रायपुर में लिए समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों से मिल फीडबैक को बताया है. राहुल गांधी ने मतगणना को लेकर सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही भीतरघातियों को भी चिन्हिंत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वे कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर पूरी तरह आश्वास्त हैं. और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के काम-काज की तारीफ की है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी की तारीफ करते हुए बधाई दी है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की एकजुटता और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने बेहतरीन ली़डरशीप के साथ चुनाव लड़ा है. प्रदेश कांग्रेस के काम-काज से संतुष्ट हूँ.  मैं आप लोगों की मेहनत के बलबूते कह सकता हूँ कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने मतगणना को लेकर विशेष टिप्स के साथ सचेत रहने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने सभी से सामूहिक रूप से सभी बातचीत की है.

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि बेहद सरकारात्मक यह बैठक रही है. सभी के साथ राहुल गांधी की पॉजीटिव बातचीत हुई है. राहुल गांधी अपनी टीम से बेहद खुश हैं. उन्होंने चुनाव के सभी कार्यकाल अच्छे तरीके से पूर्ण करने के लिए सबको बधाई दिया. उन्होंने कहा कि सभी ने सरकार बनाने के एक लक्ष्य से काम किया है. मैं कांग्रेस की टीम भावना से संतुष्ट हूँ.