रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान का प्रतिशत एक दिन बाद तकरीबन 16 प्रतिशत बढ़ गया है और यह 60.49 से बढ़कर 76.28 प्रतिशत हो गया है. दरअसल मतदान के बाद शाम 6ः30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता लेकर 60.49 प्रतिशत मतदान होने की घोषणा की थी हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि कुछ जगह देर तक मतदान होने की वजह से प्रतिशत बढ़ भी सकता है. आज शाम फिर 6ः30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का जो मतदान हुआ था उसका प्रतिशत 76.28 है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 7 मतदान दल वापस नहीं लौटा है, उनके लौटने पर यह प्रतिशत और भी बढ़ सकता है. जबकि अभी 24 घंटे से भी ज्यादा का समय मतदान खत्म हुए हो चुका है.
सुब्रत साहू ने बताया कि 7 टीमें अभी तक जिला मुख्यालय में नहीं पुहंची है, वो कैम्प में सुरक्षित हैं. कल उनको हैलीकॉप्टर से लाया जाएगा. उनको छोड़कर सभी के फाइनल आकड़े आ गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण की 18 सीटों पर ओवरऑल 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुब्रत साहू ने बताया कि 2013 के मुकाबले इस दफा ज्यादा मतदान हुआ है. पिछले बार मतदान का प्रतिशत 75.93 था जो कि बढ़कर 76.28 हो गया है. उन्होंने बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है.
सुबह 7 बजे से तीन बजे तक इन क्षेत्रों में पड़े वोट
1. नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत
2. मोहला मानपुर में 80.00 प्रतिशत
3. अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत
4. कांकेर में 81.32 प्रतिशत
5. भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत
6. कोंडागांव में 82.84 प्रतिशत
7. केशकाल में 63.51
8. कोंटा में 55.30 प्रतिशत
9. दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत
10. बीजापुर में 47.35 प्रतिशत वोट पड़े है.
सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यहां हुआ मतदान
1. राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत
2. डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत
3. खुज्जी में 84.48 प्रतिशत
4. डोंगरगढ़ में 82.53प्रतिशत
5. खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत
6. बस्तर में 83.51 प्रतिशत
7. जगदलपुर में 78.24प्रतिशत
8. चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत वोट पड़े है