रायपुर। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान चालू है. बस्तर में कुछ जगह फोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, तो कई नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट कर मतदान को बाधित करने का कुत्सित प्रयास किया गया. बावजूद इसके जनता ने बढ़चढ़कर मतदान किया. बस्तर के अंदरुनी इलाकों में संगीनों के साए में बीच जंगल में पोलिंग बूथ बनाए गए. कई जगहों पर बड़े-बड़े वृक्षों के नीचे पोलिंग बूथ बनाया गया जहां ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शुरुआती दौर में कई जगह ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित हुआ. तो कहीं इन सारी वजहों की वजह से मतदान का प्रतिशत धीमा रहा लेकिन बाद में वोटिंग की रफ्तार बढ़ते गई. राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर में दोपहर 2 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अपना मताधिकार का उपयोग करने में ज्यादा जागरुकता दिखाई. यहां 50 प्रतिशत पुरुषों और 52.5 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया.
राजनांदगांव के बाकी के 5 विधानसभा क्षेत्रों के दोपहर 2 बजे तक का मतदान के अधिकृत आकड़े निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. जिसमें खैरागढ़ में 45.5 प्रतिशत, यहां भी महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा मतदान करने में आगे रही हैं. यहां पुरुष 45 प्रतिशत तो महिलाएं 45.5 प्रतिशत. डोंगरगढ़(अजा) में 41 प्रतिशत, यहां भी महिलाएं ही मतदान करने में आगे रही हैं, यहां 39 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं और 43 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. राजनांदगांव जिला यहां से मुख्यमंत्री डा रमन सिंह और कांग्रेस से करुणा शुक्ला उम्मीदवार हैं, यहां दोपहर 2 बजे तक 45 प्रतिशत रहा. यहां पुरुष मतदाता मतदान करने में आगे रहे, यहां 48 फीसदी पुरुष और 42 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. डोंगरगांव में 40 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहां भी पुरुषों ने मतदान करने में ज्यादा रुचि दिखाई, यहां 40 प्रतिशत पुरुष और 38 प्रतिशत महिलाओं ने दोपहर दो बजे तक मतदान किया. खुज्जी में 42 प्रतिशत जिसमें 44 प्रतिशत पुरुष और 43 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया.
दंतेवाड़ा में दोपहर 1 बजे तक 41.3 प्रतिशत, कांकेर में 50 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 30.86, अंतागढ़ में 32, केशकाल में 44, प्रतिशत मतदान होने की खबर है. इन क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिग होगी.
ये है वोटिंग के अधिकृत आंकड़े
विधानसभा क्षेत्र सुबह 9 बजे सुबह 11 बजे दोपहर 2 बजे
राजनांदगांव 12.00 24.00 45
खैरागढ़ 22.18 27.46 45.5
डोंगरगढ़ 12.88 25.50 41
डोंगरगांव 17.50 33.00 40
खुज्जी 14.50 31.00 43
मोहला-मानपुर 18.00 39.00 70
अंतागढ़ 8.30 9.00
भानुप्रतापपुर 9.00 12.00
कांकेर 10.00 11.00
केशकाल 14.00 31.57
कोंडागांव 16.00 33.00
नारायणपुर 4.36 13.07 63
बस्तर 7.00 17 54
जगदलपुर 7.00 15.00 48
चित्रकोट 6.00 15.00 54
बीजापुर 2.41 9.40
कोंटा 10.01 19.00 45
दंतेवाड़ा 11.00 19