बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अस्पताल में भर्ती प्रसिद्ध समाजसेवी और प्रोफेसर पीडी खेरा से मुलाकात की और डाक्टरों से उनका हालचाल जाना. उन्होंने खेरा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा चिकित्सकों को उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. खेरा का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया गया कि प्रोफेसर खेरा द्वारा बैगा आदिवासियों के शैक्षणिक उत्थान के लिए मुंगेली जिले के ग्राम छपरवा में स्कूल संचालित किया जा रहा है जिसके लिए पूर्व में 20 लाख रूपए की राशि राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई थी, लेकिन वह राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और अधिकारियों को तत्काल स्वीकृत राशि खेरा की संस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उनके निर्देश पर जिला पंचायत मुंगेली द्वारा आज ही खेरा को 20 लाख रूपए का चेक प्रदान कर दिया गया. खेरा ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें छपरवा आने का न्यौता दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
आपको बता दें कि प्रोफेसर और समाजसेवी खेरा लम्बे समय से मुंगेली जिले के अचानकमार क्षेत्र में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. उनके द्वारा स्वयं के खर्च पर ग्राम छपरवा में हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित किया जा रहा है. पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इस स्कूल के लिए 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी, किन्तु उस राशि का भुगतान नहीं किया गया था. मुख्यमंत्री बघेल के संज्ञान में आज यह बात आने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अधिकारियों को आज ही स्वीकृत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के दो घण्टे के भीतर ही अधिकारियों द्वारा स्वीकृत राशि का चेक खेरा को उपलब्ध करा दिया गया.