फारुक अली, सुकमा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद से ही नक्सली बखौल गए हैं. मोदी के दौरे का विरोध कर रहे नक्सली लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दौरे के पहले से लेकर दौरे के साथ लगातार नक्सलियों को उत्पात जारी है. सुबह लगातार ब्लॉस्ट के बाद अब नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने बीजापुर के साथ-साथ सुकमा इलाके में वारदातों का अंजाम देना शुरू कर दिया है. नक्सलियों ने सुकमा के धर्मपेंटा और फैदागुडम के बीच एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है. घटना किस्टारम थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद ही से पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है. वहीं इलाके में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है.