रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पिछड़े जिलों पर बोलते हुए कहा कि, मैं यहाँ के अधिकारियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने 3 सौ दिन में 100 पिछड़ों जिले में शामिल बीजापुर को नंबर वन बना दिया. बीजापुर जिला आज देश के 100 अति पिछड़े जिलों से आगे निकलकर विकास में नंबर वन हो गया है. जिले के अधिकारियों कमाल कर दिया है.  1 साल से भी कम समय में जिस तरह से यहाँ विकास के कार्य हुए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. जिस तरह से यहाँ विकास की रणनीति बनाई इसी तरह से हर जिले को विकास की रणनीति बनानी होगी. किस तरह से किसी जिले का विकास करना, किस तरह किसी गाँव को जांगला बनाना है यह इस जिले में देखने के बाद पता चलता है. वास्तव में अधिकारियों ने जो मेहनत की यह एक बड़ी उपलब्धि है.

निश्चित तौर पर सरकार योजना बनाती है, सरकार विकास का ढाँचा तैयार करती है. सरकार विकास के लिए पैकेज देती है. लेकिन सरकार के सपने का साकार करने का काम अधिकारी ही करते हैं. अधिकारी जब तक ईमानदारी से धरातल पर विकास की योजना को पूरा नहीं करेंगे तब तक कहीं भी कोई विकास में अग्रणी नहीं हो सकता. बीजापुर का जांगला आज देश भर के गाँवों के लिए रोल मॉडल बन गया है.