लोकेश प्रधान,बरमकेला– छापामार कार्रवाई में पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी किया  है. आरोपी के कब्जे से विस्फोटक पदार्थ जब्त कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार युवक पत्थर खदान में ब्लास्ट करने वाले व्यापारियों को बेचने विस्फोटक रखा था.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुखपाली में भुनेश्वर साहू ने अपने घर में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट ब्लास्टिंग वायर व डेटोनेटर छुपा रखा है. सूचना पर रेड की कार्यवाही की गई.

आरोपी भुनेश्वर पिता हरिराम साहू (38 वर्ष) के कब्जे से 17 बोरी अमोनियम नाइट्रेट प्रति बोरा 50 किलो जब्त किया. साथ ही 4 बंडल ब्लास्टिंग वायर, 45 नग डेटोनेटर बरामद किया. आरोपी विस्फोटक सामग्री रखने का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाई. फिलहाल पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत आरोपी भुनेश्वर को गिरफ्तार किया है.