रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश और दूसरे प्रदेशों में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले रविभवन के मालिक और बिल्डर विमल जैन व उनके बेटे वैभव जैन को मंगलवार को रायपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने आरोपी पिता-पुत्र को 13 तारीख के लिए वापस बिलासपुर जेल भेज दिया है.

इससे पहले आज बिलासपुर जेल से सीधा सड़क मार्ग से विमल जैन और वैभव जैन को सीजेएम आनंद प्रकाश दीक्षित की कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. जो लोग मौजूद थे उनमें विमल जैन और उनके बेटे वैभव जैन की ठगी के शिकार हुए लोग शामिल थे.

करोड़ों के धोखाधड़ी के आरोपी विमल जैन और वैभव जैन के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर नहीं ले सकी सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस कोर्ट में केस डायरी ही पेश नहीं कर पाई. जिसकी वजह से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को वापस बिलासपुर जेल भेज दिया. इस मामले में एएसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि पुलिस ने अन्य मामलों की डायरी पेश की थी उसमें रिमांड मांगा गया था लेकिन केस की मूल डायरी विवेचना के सिलेसिले में बाहर होने की वजह से पेश नहीं कर पाए. न्यायालय ने केस की मूल डायरी पेश करने के लिए 13 तारीख को कहा है.

आपको बता दें कि दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ थाना तेलीबांधा, सिविल लाइन, गोलबाजार सहित कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.