संदीप शर्मा,विदिशा। शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर पथराव करने वाले फरार सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार जिले की देहात थाना पुलिस अवैध रूप से कच्ची जहरीली शराब बनाने के अड्डे पर सर्चिंग के लिए गई थी, तभी पत्थरों से हमला कर सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए थे. इस पथराव में एक आरक्षक सौरभ श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने 310 लीटर कच्ची देसी शराब को जब्त कर 7000 लीटर लहान को नष्ट कराया था.

Read More : महिला IPS की फर्जी फोटो लगा अश्लील वीडियो भेजा, आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, तभी फोन पर मुखबिर से सूचना मिली कि भानपुर ग्राम चाचौड़ा तवेरा गाड़ी से गंजबासौदा की ओर सन्नी, घनश्याम, राजू, साहबा बाई, बृजेश कंजर आ रहे हैं. पुलिस ने आनन-फानन में अंबा नगर चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया और बैरिकेड लगाकर गाडिय़ों की तलाश शुरू कर दी. जैसे ही तवेरा गाड़ी बासौदा के लिए पहुंची घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया.

Read More :  BREAKING : कोरोना संक्रमण से एमपी को राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 1640 नए संक्रमित, 68 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें