रायपुर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर के 267 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं. जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है वे लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उन सभी अधिकारियों का ट्रासफर किया जा रहा है. कल बिलासपुर और रायपुर रेंज के आईजी का तबादला किया गया था.