बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक के घर के पीछे एक कॉलेज छात्रा की पेड़ पर लटकी लाश मिली है. छात्रा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव नीचे उतरवाया. छात्रा की पहचान पन्ना नगर निवासी निशांगी टंडन के तौर पर हुई है. छात्रा के शव से कुछ दूरी पर एक सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली.
बताया जा रहा है कि निशांगी के पास किसी का फोन आया था. जिसके बाद वह अपनी गाड़ी में घर से निकली थी. सुबह उसका शव पेड़ में लटका मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा की मौत आत्महत्या है या फिर कोई दूसरी वजह.