रायपुर। एक बार फिर महंगाई की मार आम जनता पर सीधे पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के रोज बढ़ रहे दाम के साथ ही घरेलू गैस सिंलेडर LPG के दाम भी आसमान छू रहे हैं. हालांकि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में 2.50 रुपए की कमी की गई थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर इसकी घोषणा की थी. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी तो हुई लेकिन उसके अगले दिन से फिर लगातार पेट्रोल डीजल के दाम उछाल पर हैं.

देश में कई जगह पेट्रोल डीजल के दाम 80 रुपए के पार हो गए हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 3 पैसे और डीजल 73 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर हो गई. मुंबई की बात करें तो आज पेट्रोल 87 रुपये 50 पैसे और डीजल 77 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल की तुलना में आज पेट्रोल 20 पैसा और महंगा हो गया है. रायपुर में आज पेट्रोल 79.88 पर पहुंच गया है वहीं डीजल की बात करें तो डीजल के दाम में 30 पैसे का उछाल आया है, आज रायपुर में डीजल 77.23 रुपए पर बिक रहा है.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच एलपीजी सिंलेडरों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं. राजधानी रायपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है और इस महीने सिलेंडर की कीमत 955 रुपये हो गई है. पिछले 5 माह में LPG के दाम में 235 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.

1 अप्रैल 2018 को LPG का दाम 720.50 रुपए था, 50 रुपए बढ़ोत्तरी के साथ ही 1 मई 2018 को LPG के दाम 770.50 रुपये हो गए. मई में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद जून में फिर 58.50 रुपए बढ़ने के साथ ही कीमत 829 रुपए पर पहुंच गई. अप्रैल, मई और जून में लगातार दाम बढ़ने के बाद जुलाई में 35.50 रुपए की फिर बढ़ोत्तरी हुई और LPG  का दाम 864 रुपए हो गए. अगस्त में भी दाम 31.50 रुपये बढ़े और कीमत 896 रुपए हो गई वहीं सितंबर में दाम स्थिर रहे. सितंबर के बाद अक्टूबर में 59 रुपये फिर दाम बढ़ गए, इस महीने LPG 955 रुपये में मिल रही है.