रायपुर। शहर जिला कांग्रेस की ओर से पेट्रोल, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के बाद की गई एक पैसा, दो पैसा की आंशिक कटौती के विरोध में मंगलवार को ऊँट के मुंह में जीरा वाला प्रदर्शन किया गया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के साथ कार्यकर्ता ऊँट लेकर भारत पेट्रोलियम कम्पनी के ऑफिस के सामने पहुंचे. वहाँ पर ऊंट को जीरा खिलाकर महंगी पेट्रोलियम दरों को कम करने की गई कटौती का विरोध किया गया.
विकास उपाध्याय ने कहा कि आज बीजेपी सरकार बेलगाम घोड़े के समान हो चुकी है जिसकी कथनी और करनी में फर्क है. पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही पेट्रोल का रेट आज 78 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. अंतराष्ट्रीय मार्केट में तेल का दाम कम होने के बाद भी जनता पर वेट टैक्स की मार झेल रही है जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है. बीजेपी सरकार नाम मात्र के लिए एक पैसा,दो पैसा,पांच पैसा कम कर आम आदमी के घाव पर नमक लगाने का काम कर रही है. आज महंगाई अपने चरम स्थान पर है. बचपन में स्कूल की कक्षा में ऊँट के मुँह में जीरा नामक मुहावरा पढ़ा जाता था जिसका मतलब आज समझ आया है जिसे रमन-मोदी सरकार ने चरितार्थ कर दिया है.