नई दिल्ली। ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया भर में अनेकों एप और वेबसाइट मौजूद हैं. जिनके जरिये आप दूसरों से दोस्ती कर अपनी तन्हाईयों को दूर कर सकते हैं. ऐसा ही एक नया एप बम्बल आया है जो महिलाओं को दोस्त चुनने का मौका दे रहा है. इस एप के दुनिया भर में 4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. बताया जा रहा है कि बम्बल नाम के इस एप में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निवेश किया है. यह एप महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कहता है.
इस एप की टैगलाइन है, “बम्बल पर महिलाएं पहले कदम बढ़ाती हैं. हम आपके लिए मैदान तैयार कर रहे हैं और डेटिंग के तरीके बदल रहे हैं. हमारा मानना है कि रिश्तों की शुरुआत सम्मान और समानता के साथ होनी चाहिए.” एप की को-फाउंडर व्हाइटनी वोल्फ ने कहा, “ऑनलाइन डेटिंग को लेकर खासतौर पर महिलाओं में हमेशा से थोड़ा-सा संशय रहता है. इसलिए भारत में महिला सशक्तीकरण के मोटो के साथ एप को लॉन्च किया गया है.”
एक्सपर्ट के मुताबिक, “इस डेटिंग एप में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई बेहतरीन फीचर्स तैयार किए गए हैं. मसलन, इस एप पर महिलाएं ही सबसे पहले पहल कर सकती हैं. अगर किसी लड़के को किसी लड़की की प्रोफाइल पसंद भी आ गई तो वह उसे संदेश नहीं भेज पाएगा.”