रायपुर-लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रदेश में अब तक किसी भी अभ्यर्थी ने पना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे चरण के लिए प्रदेश के तीन कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. इस चरण के लिए 19 मार्च 2019 को अधीसूचना जारी की गई थी. वहीं पहले चरण में होने वाले बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के तीसरे दिन भी नामांकन पत्र नहीं भरे गए. छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा.
पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र शासकीय अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक दाखिल कर सकते हैं. पहले चरण के लिए 25 मार्च तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को होगी, जबकि 28 मार्च तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन 26 मार्च तक जमा किये जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जाँच 27 मार्च को होगी वहीं 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. साहू ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं. तीनों चरणों को मिलाकर 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल एक करोड़ 91 लाख 6 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 94 लाख 77 हजार 113 पुरूष, 94 लाख 38 हजार 463 महिलाएँ तथा 709 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इसमें पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कुल 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता हिस्सा लेंगे, दूसरे चरण में 3 लोकसभा क्षेत्रों के 48 लाख 95 हजार 719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं तीसरे चरण में 1 करोड़ 26 लाख 48 हजार 439 मतदाता शामिल होंगे.
इन मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए कुल 23 हजार 727 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें पहले चरण में एक हजार 878, दूसरे चरण में छह हजार 484 तथा तीसरे चरण में 15 हजार 365 मतदान केन्द्र शामिल हैं. लोकसभा निर्वाचन के तहत प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. इस चरण में छत्तीसगढ़ के शेष बचे सभी सात सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा. प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जाँजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा.