रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का आज जन्मदिन है प्रदेश के मुखिया 66 वर्ष के हो गए हैं. जन्मदिन के इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ना केवल छत्तीसगढ़ से बल्कि देशभर से शुभकामना संदेश आ रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
मोदी ने मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ और लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि- उनके अनुकरणीय प्रतिनिधित्व में पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिवर्तन किए हैं. उनकी नीतियां राज्य केे युवाओं के लिए लाभकारी रही हैं.
Birthday wishes to @drramansingh Ji. Under his exemplary leadership for the last 15 years, Chhattisgarh has witnessed notable transformations in several sectors. His policies have benefitted the state’s youth tremendously. I pray for Raman Singh ji’s good health and long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2018
वहीं मुख्यमंत्री ने भी मोदी के टवीट का जवाब देते हुए कहा कि- आपके शब्दों ने हमेशा से मुझे प्रेरित किया है. छत्तीसगढ़ की भूमि और लोग मेरे लिए बहुत प्यारे है. मैं अपनी आखरी सांस तक उनकी सेवा करने के लिए प्रतिबध्द हूं. साथ ही मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश के लिए मोदी को धन्यवाद भी दिया.
Many thanks for your warm wishes and kind words PM @narendramodi ji. Your words have always inspired me. The Land and people of Chhattisgarh are very dear to me and I am steadfastly committed to serve them till my last breath. https://t.co/gr09DmFaYJ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 15, 2018
PWD मंत्री राजेश मूणत ने भी टवीट कर मुख्यमंत्री को बधाई दी.
दृढ़ निश्चयी, कुशल नेतृत्वकर्ता एवं छत्तीसगढ़ को खुशहाल प्रदेश के रूप में स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री @drramansingh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं pic.twitter.com/MBk4VcXvxH
— Rajesh munat (@RajeshMunat) October 15, 2018
इसके अलावा डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने भी टवीट कर प्रदेश के मुखिया को जन्मदिन की बधाई दी.
सरल व्यक्तित्व एवं कुशल नेतृत्वकर्ता माननीय मुख्यमंत्री @drramansingh जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके सुदीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।#RamanParVishwasHai pic.twitter.com/GjAny7kmg1
— Abhishek Singh (@CGAbhishekSingh) October 15, 2018
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.