रायपुर। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हुए. प्रेस मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों ने लखमा का स्वागत किया. इस मौके पर बस्तर के सबसे लोकप्रिय नेता में से एक लखमा ने खुलकर पत्रकारों से बातचीत की. लखमा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और पत्रकारों से यह भी कहा कि सरकार मीडिया के साथ है. पत्रकारों के हित को लेकर सरकार संवेदनशील है. विशेषकर पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार गंभीर है.
वहीं लखमा ने यह भी कहा कि बस्तर के भीतर पत्रकारों को पूरी सुरक्षा मिलेगी. पत्रकार वहां खुलकर रिपोर्टिंग कर सकते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी हितों के को सरकार किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतेगी. उन्होंने कहा कि अब आदिवासियों की जमीन पर निजी उद्योग नहीं लगेंगे. बस्तर में अडानी को खनन नहीं करने देंगे. सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार आदिवासियों को बेदखल करने के फैसले पर मजबूती से पक्ष रखना चाहिए. छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गरीब-किसान-आदिवासियों की सरकार है.