रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी की पत्नी और कांग्रेस विधायक रेणु जोगी के राजनैतिक भविष्य पर चिंता के बादल मंडराने लगे हैं. क्योंकि रेणु जोगी कहां से और किस पार्टी से चुनाव लडेंगी इस पर बड़ा संस्पेंस कायम है. ऐसे में रेणु जोगी को लेकर अजीत जोगी ने बड़ा बयान दिया है. जोगी ने कहा है कि परिवार सिर्फ दो लोग चुनाव लड़ेंगे. एक वो खुद हैं और दूसरा अमित, ऋचा या रेणु जोगी में से कोई भी हो सकते हैं.

दरअसल रेणु जोगी अभी तक कांग्रेस पार्टी में ही हैं. वे इस वक्त कोटा से कांग्रेस की विधायक हैं. लेकिन रेणु जोगी को कांग्रेस से टिकट मिलेगी या नहीं ये तय नहीं. ऐसे में अजीत जोगी ने कहा है कि रेणु जोगी आजाद हैं. वो चाहे तो कांग्रेस भी चुनाव लड़ सकती हैं या चाहे तो जनता कांग्रेस से भी. लेकिन रेणु जोगी को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर में स्थिति स्पष्ट नहीं है. लिहाजा जोगी का यह कहना भी बेहद भी महत्वपूर्ण है कि उनके परिवार से दो लोग ही चुनाव लड़ेंगे इसके मायन भी तलाशने होंगे.

अजीत जोगी और अमित जोगी को कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने भी धीरे-धीरे रेणु जोगी से दूरियां बढ़ाई हैं. रेणु जोगी को कांग्रेस ने उप नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाया और उसके बाद से ही किसी भी बैठक में रेणु जोगी कांग्रेस में सक्रिय नजर नहीं आती. लिहाजा कांग्रेस की ओर से यह संकेत तो स्पष्ट है कि उन्हें टिकट नहीं दी जाएगी. इन सबके बीच रेणु के लिए बड़ा बयान देकर अजीत जोगी ने नया राजनीतिक दांव चल दिया है. और इसमें फंसी रेणु जोगी ही नजर आ रही हैं. क्योंकि अब फैसला रेणु के हाथ में हैं.