बलरामपुर। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद छत्तीसगढ़-झारखंड बार्डर से भी नक्सली घटना की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बार्डर पर ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में एक ग्रामीण के घायल होने की खबर है.

घटना की जानकारी लगते ही एसपी बलरामपुर ने मौके पर पुलिस बल को रवाना कर दिया है. बलरामपुर एसपी तिलकराम कोशिमा के अनुसार जा रहा है कि बन्दरचुवा से 2 किलोमीटर आगे आईईडी ब्लास्ट हुआ है. पहली आईईडी ब्लास्ट में भैंस की मौत हुई.

वहीं भैस का मालिक नवाडीह निवासी बुधन यादव भी जब भैंस को ढूंढने पहुंचा तो वह भी आईईडी की चपेट में आ गया. ब्लास्ट से ग्रामीण की मौत हो गई. यह पूरी घटना बूढ़ापहाड़ इलाके में हुई है. एसपी ने अंदेशा जताया है कि यह आईईडी नक्सलियों द्वारा पहले लगाई गई रही होगी. बताया जा रहा है कि यह जो इलाका है वहां से झारखंड तकरीबन 15-20 किलोमीटर की दूरी पर है.

आपको बता दें कि उत्तर छत्तीसगढ़ के इन सभी इलाकों को कुछ महीने पहले आई केन्द्र सरकार की सूची में नक्सल ग्रस्त जिलों की सूची से बाहर कर दिया गया है.