रायपुर। हत्या और बलवा के एक मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद आरोपियों के परिजनों ने न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया. तकरीबन आधे से एक घंटा तक हंगामा चला. हंगामा की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों समेत थाना सिविल लाइन, तेलीबांधा और लाइन का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था.
मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जैसे-तैसे हालात को काबू किया. हंगामा की वजह से न्यायालय परिसर में लोगों की भीड़ लग गई. आपको बता दें कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में 16 अक्टूबर 2013 में दुर्गा पूजा के भंडारे के लिए मिले दो बोरे चावल को लेकर विवाद हुआ था.
इसमें बिरजु मरकाम गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान उसी दिन अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था जिसमें कि एक पक्ष के खिलाफ बलवा और हत्या व दूसरे पक्ष के खिलाफ बलवा व हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया था.
इस मामले में आज न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए पहले पक्ष के 22 में से 13 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इन आरोपियों में से 1 की पहले ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरे पक्ष के सभी 20 आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया. जिसमें दूसरे पक्ष के भी 2 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है.