आशुतोष तिवारी, जगदलपुर– पत्रकारों के साथ हो रही ज्यादती और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर बस्तर के पत्रकार सोमवार को कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे. धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे. दरअसल रायपुर में जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ मारपीट की और बंधक बनाकर रखा था.
इस तरह लगातार कई घटनाएं पत्रकारों के साथ घटित हो रही है. इसके विरोध में पत्रकार भवन में बैठक आयोजित की गई. मारपीट की कड़ी निंदा के साथ दोबारा इस तरह की घटना की पुरावृत्ति न हो इसके लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपने का भी निर्णय सभी पत्रकारों ने लिया.