पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग होना है. जिसके लिए प्रशासन बीएलओ द्वारा दन्तेवाड़ा जिले में मतदाता पर्ची मतदाताओं के पास तक पहुँचा रहा है. जिससे मतदान करने में आसानी हो, लेकिन बांटी जा रही पर्ची में 11 अप्रैल की जगह 18 अप्रैल लिखकर बांटा जा रहा है.

मतदाताओं को गलत जानकारी देने की वजह से चुनाव दिनांक को लेकर भ्रामकता बनी हुई है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान होने का एलान चुनाव आयोग ने पहले ही घोषित कर दिया. ऐसे में लोगों के पास भ्रमक जानकारी पहुंचने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

तारीख सुधार कर बांटी जा रही पर्ची

इस मामले में दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा का कहना है कि इस तरह की जानकारी निकलकर सामने आ रही है जिससे गलत तरीख के नाम से मतदाता पर्ची बंट गई है. अब उस पर तारीखे सुधारकर बंटवाया जा रहा है.