रायपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी ने सरकार से मांग की है कि पर्यटन मंत्री रहने के दौरान बृजमोहन अग्रवाल द्वारा बनाये गए मोटलों की मरम्मत कर उन्हें पिछड़ा एवं गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बना दिया जाए।
अमित जोगी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के पर्यटन कार्यकाल में राज्य भर में बने पर्यटन मोटल भ्रष्टाचार के जीते जागते सबूत हैं। खस्ताहाल और निम्न स्तर के इन मोटलों को किसी के रहने के लिए नहीं बल्कि करोड़ों कमाने बनाया गया था।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोटलों के निर्माण में भ्रष्टाचार कर ही अपना भव्य रिसोर्ट सिरपुर में बनाया है। सरकार न सिर्फ पर्यटन मोटलों के निर्माण में हुए भारी भ्रष्टाचार की जांच कराये बल्कि इनकी मरम्मत कर, इन्हे सर्वसुविधायुक्त बनाकर पिछड़ा वर्ग छात्रावास बना दिया जाए।
प्रदेश में काफी समय से पिछड़ावर्ग व गरीब वर्ग के लिए छात्रावास बनाये जाने की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल यह कदम उठाना चाहिए।