नई दिल्ली। बॉलीवुड में खलनायकी का रोल करने वाले कलाकार महेश आनंद को शनिवार उनके फ्लैट में मृत अवस्था में पाया गया. शव पुराना होने की वजह से वह डिकम्पोज हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार महेश आनंद पिछले कई सालों से घर में अकेले रह रहे थे और लंबे समय से वे बेरोजगार थे. फिलहाल पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि बॉलीवुड के इस खलनायक की मौत की वजह क्या है.
आपको बता दें कि महेश आनंद ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्च, संजय दत्त और गोविंदा सरीखे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है. हाल ही में वे पहलाज निहलानी की रंगीला राजा में गोविंदा के साथ नजर आए थे. उनकी यह फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी.